विराट की विराट पारी,ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में

2283
0
SHARE

ICC World Twenty20 India 2016:  India v Australia

मोहाली. विराट की विराट पारी और धोनी के साथ धुआंधार साझेदारी की बदौलत विश्व कप टी20 के सुपर-10 के मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रनकर बनाकर जोरदार जीत दर्ज की.

मात्र 51 गेदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर विराट कोहली ने मैच का रूख बदल दिया.धोनी और विराट ने 5.1 ओवर में 67 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छिन ली.क्योंकि 160 रन के टारगेट का पीछा करने उरती टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

    भारत को पहला झटका 23 रन के टीम स्कोर पर लगा. शिखर धवन 13 रन बनाकर नाइल की बॉल पर ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा (12) को शेन वॉटसन ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. सुरेश रैना (10) को शेन वॉटसन ने नेविल के हाथों कैच आउट कराया. युवराज सिंह (21) फॉक्नर की बॉल पर शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए. युवी और विराट ने चौथे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 45 रन जोड़े. इसके बाद का काम विराट और धोनी ने पूरा किया दोनों ने 5.1 ओवर में 67 रन जोड़कर मैच में जीत दिला दी.

 

LEAVE A REPLY