मुजफ्फरपुर एक्सिस बैंक में 50 लाख की लूट

2377
0
SHARE

bank-robbery

संवाददाता.मुजफ्फरपुर. राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहें है. एक ओर शराब बंदी के बाद मुख्यमंत्री दावा कर रहें है कि राज्य में अराध का रिकार्ड शराबबंदी के बाद घटा है वहीं दूसरी ओर अपराधी अपना अंजाम देने में सफल होते दिख रहें है. राज्य के मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर एक्सिस बैंक से अपराधियों ने 50 लाख रुपए से अधिक लूट लिया है. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और मारपीट की है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी बैंक पहुंचे.

घटना के बारे में बताया जाता है कि 10-12 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में लूटपाट किया. लूटने के दौरान कुछ बैंककर्मियों को अपराधियों ने कमरा में बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

LEAVE A REPLY