मदद के बदले दारोगा ने युवती से कहा,हमबिस्तर हो जा

2269
0
SHARE

06-rapenew602

संवाददाता.दरभंगा. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना में पदस्थापित दारोगा ने भूमि विवाद के मुकदमे में मदद के लिए थाना गई एक युवती को दारोगा ने हमबिस्तर होने के लिए कहा. युवती ने इसकी जानकारी पति व परिजनों और गांव वालों दी.जानकारी मिलने पर गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पे चढ़ गया है.
युवती के अनुसार, दारोगा ने उसके पति को बाहर से चाय लाने का बहाना बनाकर वहां से हटा दिया. फिर, युवती से हमबिस्तर होने के लिए कहा. युवती के अनुसार दारोगा ने पांच हजार रुपये रिश्वत भी ले चुका है.वहीं दारोगा ने आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही डीएसपी सुरेश कुमार ने आरोपों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

LEAVE A REPLY