पटना-गया मेमू की ट्रक से टक्कर,रेल परिचालन बाधित

2859
0
SHARE

20160416-131600

संवाददाता. गया . बिहार में गया-पटना रेल लाइन पर चाकंद रेलवे फटक के पास गया-पटना मेमू ट्रेन (63242) और गिट्टी से भरी ट्रक में शनिवार की सुबह जोरदार टक्कर हो गयी. जिसके बाद इंजन समेत ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. हादसे की वजह से इस रेल लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है. साथ ही सड़क यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह गया से पटना जाने के क्रम में गया-पटना मेमू ट्रेन चाकंद के बारा गुमटी के पास गिट्टी से लदी ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन समेत ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

LEAVE A REPLY