टी-20 वर्ल्ड कप,सेमीफाइनल में इंडीज से हारा इंडिया

2246
0
SHARE

West-Indies-bowler-Samuel-Badree-2R-celebrates2 (1)

मुंबई.टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.अब 3 अप्रैल को वेस्ट इंडीज क इंग्लैंड से फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. लेंडल सिमंस की 83(नाबाद) रन की पारी विराट के 89 रन भारी पड़ गई. उनके साथ रसेल 43 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

हालांकि 193 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे 6 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका गेल के रूप में लगा. क्रिस गेल 5 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की करिश्माई बॉल पर बोल्ड हुए. मार्लोन सैमुअल्स 8 रन बनाकर आशीष नेहरा की बॉल पर रहाणे के हाथों लपके गए. इसके बाद चार्ल्स (52) ने लेंडल सिमंस के साथ 10.1 ओवर में 97 रन जोड़े. चार्ल्स को विराट ने रोहित के हाथों कैच कराया. उन्होंने 36 बॉल में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

LEAVE A REPLY