उतराखंड मुद्दे पर संसद में हंगामा,गृहमंत्री ने कहा कांग्रेस का अंदरूनी संकट

2283
0
SHARE

download (8)

नयी दिल्ली. संसद के दोनों सदन में आज उत्तराखंड के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा व राज्यसभा में मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तराखंड के मुद्दे को उठाया, जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में जिस संकट के पैदा होने की बात उठायी गयी है, वह हमारी पार्टी या एनडीए द्वारा उत्पन्न नहीं किया गया है, यह संकट उनके दल कांग्रेस के आंतरिक संकट का परिणाम है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पीकर सुमित्रा महाजन के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें यह मामला न्यायालय के विचाराधीन होने के कारण इस सदन में चर्चा नहीं हो सकती है. हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के मुद्दे पर अगर चर्चा होनी होगी तो दोनों सदन में होगी. लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

 

LEAVE A REPLY