अब आप के कहने पर गूगल असिस्टेंट बदलेगा सुपर सयन में !!

1603
0
SHARE

ईशान दत्त

गूगल हमेशा से पॉप कल्चर का रेफरेंस देने में आगे रहा हैं। ऐसा ही कुछ गूगल अस्सिस्टेंट में लेटेस्ट ईस्टर एग के रूप में देखने को मिला , जो की  80   और 90  के दसक के मशहूर अनिम ” ड्रैगन बॉल   जी ” से जुड़ा हैं।

वास्तव में इस ईस्टर एग के तहत जब आप  गूगल असिस्टेंट में “गो सुपर सयन” कहेंगे, तो यह ड्रैगन बॉल जी के पात्र  गोकु के  कराह और  चीखो  की नकल करेगा जैसा की अनिम में गोकु सुपर  सयन बने वक़्त चीखता था।

इस ईस्टर एग में एक कमी को देखा गया है की यह यूके- अंग्रेजी सेटिंग में ठीक से काम नहीं कर सकता इसे ठीक से काम करने के लिए, आपको अपनी सहायक भाषा को यूएस-अंग्रेजी में सेट करने की आवश्यकता हो सकती है।

वैसे तोह इस ईस्टर एग में कुछ ख़ास तोह नहीं लेकिन प्रसशंको के लिए काफी ख़ास हैं क्यूंकि यह बचपन की यादों को ताज़ा कर देती हैं।

LEAVE A REPLY