‘प्रेम रतन धन पायो’ की स्टोरी हुई लीक

2647
0
SHARE

GLAMOUR GROUND 2

    राजू वोहरा

                  बॉलिवुड के बजरंगी भाईजाम अपनी अगली फिल्म में सोनम कपूर के साथ डबल रोल में रोमांस करते नजर आने वाले हैं. काफी अर्से के बाद सलमान का डबल रोल दर्शकों को देखने मिलेगा.  19 साल पहले 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान डबल रोल में नजर आए थे और अब निर्देशक सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में दिखेंगे.फिल्म के ट्रेलर ने थोड़े ही में लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म के ट्रेलर में सलमान और सोनम की केमिस्ट्री भी फैन्स को काफी लुभा रही है. हर कोई फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन इसी बीच फिल्म की स्टोरी लीक होने की खबरें भी आ रही हैं.

फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे. जिसमें एक रोल प्रेम का होगा तो दूसरा विजय का. प्रेम दिलवाला एक सीधा सादा सच्चा इंसान है. जो रामलीला में काम करके पैसे कमाता है और इन पैसो से एक ट्रस्ट के जरिए गरीब जरुरतमंदों की मदद करता है. ये ट्रस्ट प्रिसेंस मैथिली (सोनम कपूर) चलाती है। प्रेम, मैथिली की सादगी और नेकदिली पर फिदा हो जाता है और उससे मिलना उसका सपना बन जाता है. दूसरी तरफ विजय एक राजकुमार रहता है, जिसके पास भरपूर पैसा और ताकत है लेकिन विजय केल सौतेले भाई (नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली) उसके खिलाफ साजिश करके उसकी जगह पाना चाहते हैं. इन सबके बीच सिर्फ उसकी बहन (स्वरा भास्कर) ही उसका साथ देती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब प्रेम मैथिली से मिलने के लिए राजपरिवार में आता है और खुद को इस परिवार की साजिशों में फंसा पाता है. अब प्रेम कैसे मैथिली से मिलता है, उनका रिश्ता कैसे आगे बढ़ता है और इसी के साथ वो इस रॉयल फैमिली की साजिशों से बाहर निकलता है यहीं इस फिल्म की बाकी की कहानी है, जिसमें प्रेम, मैथिली और विजय के बीच एक दिलचस्प लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म का प्लॉट रिवील होने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई है, जो कि 12 नवंबर को ही खत्म हो पाएगी, जब ये फिल्म रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY