गाँव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं- रामकृपाल यादव

2268
0
SHARE

download (2) (3)

सुधीर मधुकर.पटना. जब तक गांव के लोगो के जीवनस्‍तर में सुधार नही आयेगा तब तक देश का विकास पुरा नही होगा। जो गरीबी मे रहा वही गरीबो के हित के बारे में सोचेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सबका मुस्‍कान एवं सबका विकास चाहते हुए कई योजना की शुरूआत की है।

उक्‍त बाते केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री रामकृपाल यादव नगर के तकियापर में आयोजित उज्‍जवला योजना के तहत गरीब महिलाओ के बीच गैस कनेक्‍शन वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए कही। उन्‍होने कहा कि सभी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया पर गरीबी नही हटी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र भाई मोदी ने ऐसे है जो सबका विकास एवं सभी के चेहरे पर मुस्‍कान चाहते है। महिलाओं के सम्‍मान के लिए उन्‍होने उज्‍जवला योजना की शुरूआत की। इसके तहत तीन साल में 5 करोड़ लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस वितीय वर्ष में बिहार में 21 लाख लोगो को कनेक्‍शन मिलेगा। तीन साल में 60 लाख लोगो को मिलेगा। पूर्ववर्ती सरकार ने खजाना लूटने का काम किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए शौचालय से लेकर घर के चुल्‍हा एवं मकान तक की चिन्‍ता करते हुए योजना दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में सबसे अधिक मकान बनेगा। सबसे अधिक राशि इस योजना का बिहार को मिलेगा। पहले मकान के लिए 70 हजार मिलते थे अब लगभग एक लाख बीस हजार मिलेगे। शौचालय का अलग राशि मिलेगी। श्री यादव ने कहा कि राज्‍य सरकार के असहयोग के कारण राज्‍य में विकास की गति रूक गयी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 5 हजार किलो मीटर सड़क में मात्र 1610 किलो मीटर का ही डीपीआर राज्‍य सरकार ने तैयार कर भेजा है। नमामी गंगे योजना के तहत दानापुर से मनेर तक गंगा किनारे घाट का निर्माण कराया जायेगा इसकी स्‍वीकृति मिल चुकी है। उन्‍होने मुख्‍यमंत्री से सकारात्‍मक सहयोग देने व लेने की बात करते हुए कहा कि विकास में राजनीति नही होनी चाहिए।इस अवसर पर  योगेन्‍द्र पासवान, लखबीर सिंह ग्रामीण जिलाध्‍यक्ष जर्नादन कुमार जयप्रकाश गुप्‍त आईओसी के जितेन्‍द्र मुर्मू विकास आनंद छावनी परिषद के रंजीत कुमार , आशा देवी सुरेन्‍द्र चौरसिया  उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY