गणतंत्र की जन्मभूमि वैशाली

4542
0
SHARE

vaishali

बिहार की धरती को गणतंत्र (लोकतंत्र) की जन्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है.इतिहासकारों व जानकारों का मानना है कि विदेह में जनक वंश के अंतिम राजा कराल जनक के समय उनके अत्याचार के खिलाफ जनता ने बगावत कर दी.क्रांति हुई और वैशाली में गणतंत्र की स्थापना हुई.करीब 725 ई.पूर्व स्थापित यह गणतंत्र लिच्छवी गणराज्य के रूप में प्रसिद्ध है.लिच्छवी को दुनिया का पहला गणतंत्र माना जाता है.

LEAVE A REPLY