धमदाहा में युवक की गोली मार कर हत्या

1930
0
SHARE

संवाददाता.धमदाहा(पूर्णिया).बेखौफ हथियार बन्द अपराधियों ने धमदाहा थाने से 25 कदम की दूरी  पर बाजार में सब्जी ख़रीदने गये  एक 30 वर्षीय  युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बी कोठी के सुखासन निवासी रामपुकार सिंह का पुत्र पिंकू सिंह अपने ननिहाल धमदाहा दक्षिण टोला अपने मामा पूर्णिया नगर निगम वार्ड नम्बर 3 के पूर्व वार्ड पार्षद आमोद  सिंह के यहां आया हुआ था एवं शनिवार की शाम को अपने फुफेरे भाई अभिषेक के साथ   बाइक से सब्जी खरीदने धमदाहा चौक आया हुआ था।इसी दौरान बाईक पर सवार दो अपराधियों ने पिंकू सिंह पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां बरसा दी इसके बाद पिंकू की मौके पर हीं मौत हो गयी ।

पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है,मृतक के परिजनों के द्वारा इस मामले के एक आरोपी आनंद सिंह  को पकड़ कर  पुलिस के हवाले कर दिया गया है,वहीं मौके से पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किया है।फिलहाल मौके पर डीएसपी पहुँच कर  मामले की जांच  कर  रहे है।

LEAVE A REPLY