युवा लेखक इशान दत्त की नई पुस्तक अमेज़न किंडल पर

2302
0
SHARE

इशिता स्वाति.दिसंबर 2015 में “द लेजेंड ऑफ शेन एंड देविन” के प्रथम भाग “द बैटल बिगेन” से साहित्य के दुनिया में कदम रखने वाले  इशान दत्त अपनी कहानी के दूसरे भाग से हमें रोमांचित करने वाले  हैं। इस कहानी का दूसरा भाग “द डार्क इन द सिटी” के नाम से अमेज़न किंडल पर प्रकाशित है। इस बार इस नॉवेल को पाठक अपने  स्मार्ट फोन पर अमेज़न किंडल से खरीदने के बाद पढ़ सकेंगे।

इस भाग की कहानी वहीं से शुरू हुई है जहां इस कहानी का पहले भाग का अंत हुआ था।कहानी के नायक के दुश्मन उनके खिलाफ नयी साजिश रचते हैं और कहानी के नायक किस तरह साजिश के तहतक जाते हैं यही जानना रोचक होगा।

इस भाग के पहले लेखक इशान दत्त की दो और किताब अमेज़न किंडल पर उपलब्ध हैं।एक पूर्व प्रकाशित सीरिज “द लेजेंड ऑफ शेन एंड देविन” की पूर्व की कड़ी है और दूसरा एक नयी कहानी है।

LEAVE A REPLY