YHA ने बीपीएससी में सफल अनुपम को किया सम्मानित

758
0
SHARE
honored Anupam

संवाददाता.मुंगेर.सेवा समीति और युवा समिति की ओर से शिवकुण्ड पंचायत में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर शिवकुंड निवासी सागर राय की पुत्री अनुपम कुमारी को बीपीएससी में सफलता हासिल किये जाने पर यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार स्टेट ब्रांच की ओर से सम्मानित किया गया |
   इसे मुंगेर जिला परिषद की सदस्य रीना देवी ने अनुपम कुमारी को सम्मान-पत्र और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया | अपने संबोधन में रीना देवी ने कहा कि आज बेटियां हरेक क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर रही है | आज शिवकुंड गाँव की बेटी अनुपम सम्मानित होकर बाकी बेटियों के लिए उदाहरण और मार्गदर्शक बन कर अपने साथ-साथ परिवार और समाज का नाम रौशन की है,इस के लिए बधाई | हेमजापुर ओपी के प्रभारी रिंकू कुमार कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर, देश का नाम रौशन कर रही है |
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि विकास मंडल, दशरथ राय, शशि भूषण राय ,ह्रदय नारायण सिंह आदि शामिल थे | यूथ होस्टल्स एसोसियेशन,बिहार के चेयरमैन केएन भारत, अध्यक्ष मोहन कुमार, ,उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,रीता कुमारी सिंह एवं शरत शलारपुरिया,सचिव एके बोस,कोषाध्यक्ष प्रियेश रंजन,प्रमोद दत्त,मुकेश महान,डॉ.ध्रुव कुमार,सूरज कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा,प्रदीप उपाध्याय, प्रभाषचंद शर्मा आदि ने सफल आयोजन में सम्मानित होने वालों को बधाई और शुभकामनायें दी है |

 

 

LEAVE A REPLY