राज्य में महिला सुरक्षा की बिगड़ी दशा चिंता का विषय-पप्पू यादव

959
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने श्रीकृष्णा पुरी के गर्ल्स कॉटेज में रह रही छात्राओं से मुलाकात की और हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पिछले दिनों कॉटेज में कुछ लोगों ने बवाल काटा था। सुधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ छात्रावास में रह रहे छात्राओं के साथ मार पीट की थी तथा हॉस्टल खाली करने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पप्पू यादव ने छात्राओं को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि आप सब चिंता न करें और आराम से रहें। मैं आपकी बातों को संबंधित पदाधिकारी तक पहुंचाऊंगा और आपकी सुरक्षा की मांग करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि सुधीर सिंह अपने आप को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दाहिना हाथ बताते हैं। राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

इसके बाद जाप अध्यक्ष बेऊर पहुंचे और बीते दिनों बदमाशों की गोली से घायल हुए रंजीत कुमार और धर्मेन्द्र कुमार से मुलाकात की। आपको बता दें कि रविवार को अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी में चार अन्य लोग जख्मी भी हुए थे।पप्पू यादव ने कहा कि बेखौफ अपराधी राज्य में मौत का गंदा खेल रहे हैं और सुशासन अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं। अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और जनता और व्यापारी वर्ग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

 

LEAVE A REPLY