विश्व फोटोग्राफी डे,फ़ोटो प्रतियोगिता 2020

950
0
SHARE

संवाददाता.पटना.यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार ब्रांच की ओर से विश्व फोटोग्राफी डे पर आयोजित की गई है।यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव सुधीर मधुकर ने दी है।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अपनी खींची हुई कोई भी एक फोटो मेरे व्हाट्सएप न,एके बोस,,,94312 69499 और सुधीर मधुकर,,,93345 14014 पर ,दिनांक 25 अगस्त 2020 के रात 10 बजे तक भेज सकते हैं। निम्न शर्तों के साथ फोटो भेजे जा सकते हैं।

1,,फोटो अपनी खींची होनी चाहिए ,फोटो को  शीर्षक के साथ भेजें कि  आप फोटो में  क्या दिखाना और कहना चाह रहे है।2,,प्रतियोगी  यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए।3, फोटो अपना खींचा हुआ के साथ,अपना yhai का आईडी कार्ड का फोटो और अपना पासपोर्ट फोटो साथ में भेजें।4,इस में निर्णायक की ओर से चुने गए 21 प्रतियोगियों को ऑन लाइन प्रमाण पत्र भेजा जाएगा जो सभी को मान्य होगा।5,चुने गए प्रथम को 1001 दूसरा को 751 और तीसरा को 501 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY