पहली बार बिहार में मनाया गया विश्व विरासत दिवस

719
0
SHARE
World Heritage Day

संवाददाता.पटना.लोक कला, पारम्परिक कला, लोकषिल्प एवं लोक संस्कृति संवर्धन, विपणन, संरक्षण एवं देशज् शिल्पकारों के प्रोत्साहन एवं सर्वांगिण विकास के उद्धेश्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को ‘विश्व विरासत दिवस’ मनाने का निर्णय लेकर कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा बिहार एवं मिथिला इंस्टिच्यूट ऑफ ट्रेडिशनल हेरिटेज एण्ड इंडिजेनस लिटरेचर इन आर्ट्स ने राज्यभर के लोकशिल्प विधा के विविध क्षेत्रों से चुने गये दक्ष देशज् शिल्पीगणों को राज्य शिल्प सम्मान देकर उन्हें सम्मानित करने का काम करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा एवं खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि दक्ष शिल्पियों का सम्मान विरासत का सम्मान है । पहली बार बिहार में विश्व विरासत दिवस मनाया गया । इसके लिए में बिहार भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरूण कुमार सिंह को एवं मूर्तिकला शिल्प विभाग के संयोजक शरद कुमार को कोटि-कोटि बधाई देता हॅूं । मौके पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संजय मयूख ने उपस्थित शिल्पियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे शिल्पी ही हमारे देश की सबसे बड़े धरोहर हैं ।
कार्यक्रम में निषिता झा ने स्वागत गान से उपस्थित सभी शिल्पियों एवं अतिथियों का स्वागत किया । साथ ही उन्होंने एक लोकगीत रामजी से पूछे जनकपुर की नारी गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया । नवोदित कलाकार अमोलिका ने ‘फुलगेंदवा न मारो’ शास्त्रीय गीत से सभी को मोहित किया । महिमा एवं साथियों ने भिजतावे साड़ी धनियां ऐ रामा (कचरी) नृत्य से सभी उपस्थित अतिथियों का भरपूर मनोरंजन किया ।
सम्मान कार्यक्रम में राज्यभर से विविध विधा के करीब 700 से भी ऊपर दक्ष देशज्, लोक एवं पारम्परिक शिल्पीगणों ने भाग लेकर अपने शिल्प कौशल का उम्दा परिचय दिया, जिनमें 20 शिल्पियों को दक्ष देशज् राज्य शिल्प सम्मान, 20 शिल्पियों को दक्ष देशज् मा0 उल्लेख सम्मान एवं देशभर से 5 ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें राष्ट्रीय दक्ष देशज् सेवा रत्न सम्मान 2021-22 से सम्मानित किया गया । जिनका लोक शिल्प एवं संस्कृति के संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान रहा है ।
राष्ट्रीय स्तर पर देशभर से लोक शिल्प एवं संस्कृति के संवर्धन से जुड़े कुल 5 विशिष्ट व्यक्तित्व को दक्ष देशज् सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया । जिसमें पदम्श्री शारदा सिन्हा (बिहार), रजत घोष (बिहार), डा0 कैलाश कुमार मिश्र (नयी दिल्ली) जस्टिन ईमाम (झारखण्ड) एवं हृदय नारायण झा, इनके अलावा दक्ष देशज् राज्य शिल्प सम्मान 2021-22 के लिए चयनित सभी दक्ष शिल्पगणों के नाम निम्न हैः- 1. गोपाल साह, 2. विमला दत्त, 3. उर्मिला देवी, 4. चन्दा लाभ (मिथिला चित्रकला), 5. रविन्द्रनाथ गोड (पाषाण शिल्प),     6. जगदीश पंडित, 7. मीणा सिंह (मृण्मूर्ति शिल्प), 8. रणविजय सिंह (काष्ट शिल्प) 9. ललिता देवी (पेपर मैषे शिल्प), 10. मुन्नी देवी, 11. धीरेन्द्र कुमार दास (सिक्की शिल्प), 12. गुरूदेव मालाकार (मालाकारी शिल्प), 13. विभा श्रीवास्तव (क्रोषिया शिल्प), 14. नीरू देवी (सुजनी शिल्प), 15. गीतांजलि चौधरी (टिकुली शिल्प), 16. नमिता आजाद 17. प्रियंका कुमारी (गुड़िया शिल्प), 18. रविकांत शर्मा (मुजूषा शिल्प), 19. रणजीत कुमार (वेणु शिल्प), 20. सुनीता प्रकाश (छपाई शिल्प) से सम्मानित किया गया ।
दक्ष देशज् मा0 उल्लेख सम्मान 2021-22 के लिए चयनित सभी 20 प्रतिभागियों के नाम क्रमषः 1. नूनत मिश्रा, 2 पूजा कुमार, 3. संजीव कुमार ‘गोलू झा’ 4. कोमल कुमारी (मिथिला चित्रकला), 5. भोला पंडित, 6. अमित कुमार, 7. सुनीता देवी (मृण्मूर्ति शिल्प), 8. दिलीप कुमार, 9. राधा कुमारी (सिक्की शिल्प), 10. कृष्णा (कृत्रिम आभूषण शिल्प), 11. रूचि प्रिया (मंजुषा शिल्प), 12. जाहिदा नसर (ऐप्लिक शिल्प) 13. पिंकी कुमारी, 14. कौशल्या देवी (सुजिनि शिल्प), 15. कामिनी कुमारी (टिकुली शिल्प), 16. चन्दना दास (गुड़िया शिल्प), 17. स्वाति बोस (अन्यान्य शिल्प), 18. स्वेतामणि झा (पेपर मैसे शिल्प), 19. नुति महारानी (सांझी शिल्प), 20. अंजलि अग्रवाल (मंडला शिल्प) से सम्मानित किया गया ।
इनके अलावे कला एवं संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण एवं दक्ष देशज् कार्यान्वयन में उत्कृष्ट योगदान एवं व्यक्तिगत गुणों के लिए कुल पांच व्यक्तित्व को दक्ष देशज् अखण्ड स्तम्भ सम्मान 2021-22 से सम्मानित किया गया । इन विषिष्ट नामों में 1. नित्यांगना, उद्घोषिका एवं शिक्षिका यामिनी शर्मा, 2. कला इतिहासकार एवं समीक्षक आदित्य कुमार झा, 3. वरिष्ठ तबला वादक एवं रंगकर्मी डा0 शिवजी सिंह, 4. सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता  आनंद पाठक, 5. स्वतंत्र कलाकार एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता ममता भारती को उपस्थित सभी गणमान्य एवं मंत्रिगणों द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकोष्ठ के संयोजक वरूण कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक, सह संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र, शरद कुमार, मंच संचालन संयुक्त रूप से यामिनी शर्मा एवं स्वेता सुरभि ने किया ।  प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी कृष्ण प्रेम एवं सदस्यों में महानगर के सतीश के दास, मनीष चन्द्रेश, वरूण राज सिंह, मिथुन राज, गौतम दत्ता, चंचल सिंह, रितेश मिश्रा, दीप श्रेष्ठ सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

 

LEAVE A REPLY