5-6 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद (दक्षिण बिहार) की कार्य समिति बैठक

795
0
SHARE
VHP's protest

पटना.3 अगस्त.आगामी 5 एवं 6 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद,दक्षिण बिहार प्रांत की दो दिवसीय कार्य समिति बैठक पटना सिटी में होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आर एन सिंह जी और केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे जी उपस्थित रहेंगें।

इनके साथ-साथ दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल जी, क्षेत्र मंत्री विरेंद्र विमल जी, क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू जी,कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मोदी जी, प्रांत मंत्री परशुराम जी के अलावा बैठक में क्षेत्र और प्रान्त कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान पदाधिकारी, प्रान्त कार्यकारिणी के सभी सदस्य,विभाग मंत्री,विभाग स्तर के सभी दायित्ववान पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री,जिला सहमंत्री,बजरंग दल के जिला संयोजक, मातृशक्ति की जिला संयोजिका तथा सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी,हरियाणा में पारित प्रस्तावों एवं आगामी कार्य योजना की प्रांतीय सदस्यों को जानकारी दी जाएगी और बिहार में बढ़ रहे धर्मांतरण, लव जेहाद एवं घुसपैठ को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।इसके अलावा संगठन से संबंधित विचार-विमर्श किए जाएंगे।

5 एवं 6 अगस्त 2021 को होने वाली यह दो दिवसीय बैठक महंगू महतो कुशवाहा,पंचायत बैठका,बेगमपुर सती चौरा (गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ) पटना सिटी में होगी जो पटना साहिब रेलवे स्टेशन तथा बाईपास के बिल्कुल निकट है।

 

LEAVE A REPLY