महिलाकर्मियों ने मालगाड़ी चलाकर बनाया कीर्तिमान

1112
0
SHARE

मधुकर.पटना. महिला सशक्तिकरण का जज्बा और उत्साह पूर्व मध्य के दानापुर रेल मंडल में यहाँ की महिला रेलकर्मचारियों में देखने को मिला है जहाँ पहली बार सिर्फ महिलाओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सहायक पायलट विभा और गार्ड स्वाती ने एक दूसरे को हरी झंडी दिखायी फिर सहायक पायलट सोनी और विभा ने मिल कर मालगाड़ी ( गुड्सट्रेन ) को सफलता पूर्वक चला कर पूर्व मध्य रेल जोन में कीर्तिमान स्थापित किया |

मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पैसेंजर ट्रेन को महिला कर्मचारियों से चलाने में कोई परेशानी नहीं है,पर मालगाड़ियों  में टॉयलेट और सुरक्षा नहीं होने से एक महिला से मालगाड़ी चलाना फिलहाल सही नहीं है | वाबजूद यहाँ की महिला कर्मचारियों ने इस चुनौतियों को स्वीकार कर आज मालगाड़ी का परिचालन सफलता पूर्वक कर दिखा दिया कि हम महिलायें किसी भी काम को कर सकती हैं |

डीआरएम ने कहा कि सुविधाओं के आभाव में फिलहाल इस काम को महिलाओं से दिन में कम दूरी तक ड्यूटी लिया गया है,ताकि उसे कोई परेशानी नहीं हो  |आज इस का परिचालन दानापुर रेल मंडल में दानापुर से फतुहा के बीच ईसी चितपुर जाने वाली मालगाड़ी को गार्ड स्वाती सहायक पायलट सोनी कुमारी और विभा कुमारी के साथ आरपीएफ की महिला सुरक्षाकर्मियों ने स्वत्रंत रूप से की हैजो एक मिसाल है | इस बात का गौरब हम सभी को है कि महिलाओं ने पूरी आत्मनिर्भरता के साथ मालगाड़ी का परिचालन सफलता पूर्वक की है |

मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी सिर्फ महिलाओं से ही खासकर मालगाड़ियों का चलाना, एक चुनौती भरा काम है, फिर भी महिला कर्मचारियों ने पूरी उत्साह के साथ इस काम को पूरा की है, इस के लिए हम सब भी उत्साहित हैं |

रांची की रहने वाली स्वाती गार्ड का कहना है कि यह तो मै अपना सौभाग्य समझती हूँ कि इस जोन में पहली बार मालगाड़ी को चलाने का मौका मुझे दिया गया है| इस के लिए खास कर मंडल के डीआरएम और मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक का आभार प्रकट करना चाहूंगी |  सहायक पायलट सोनी और विभा का कहना है की हम यैसे तो पैसेजर ट्रेन चलाती हूँ,पर बिना टॉयलेट,यात्री और सुरक्षा का मालगाड़ी चलाना थोड़ा अलग है |अगर यह सुविधा और सुरक्षा मिले तो फिर कोई परेशानी नहीं है , इसी कारण कम दुरी तक महिला सुरक्षाकारियों के साथ काम की, कोई परेशानी नहीं हुआ है |

इस मौके पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक रविश कुमार, वरीय विधुत अभियंता परिचालन संजीव कुमार आदि मौजूद थे |

 

 

LEAVE A REPLY