क्या एनडीए छोड़ेगें मांझी ?

1081
0
SHARE

संवाददाता.पटना.हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा(हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी एनडीए छोड़ेगें.यह सवाल मांझी के रविवार को दिए बयान के बाद उठने लगा है.

रविवार को सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.जब नीतीश कुमार भाजपा छोड़ने के बाद लालू प्रसाद के साथ जा सकते हैं तो वे क्यों नहीं लालू प्रसाद के साथ जा सकते हैं.

राजनीति में कुछ भी संभव कहने के साथ साथ मांझी ने पुराने मामले को भी दोहराया.उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश ने उन्हें सीएम बनाया.लेकिन उनकी नहीं चलती थी.नीतीश के नौकरशाह के सामने उनकी नहीं चलती थी.

प्रेक्षकों का मानना है कि जदयू से दोस्ती के बाद भाजपा द्वारा मांझी को तरजीह नहीं दिया जा रहा है.उधर लालू प्रसाद मांझी पर डोरा डाल रहे हैं.मांझी का जो दर्द छलका है इससे स्पष्ट होता है कि उनका एनडीए से मोहभंग होने लगा है.

 

 

LEAVE A REPLY