ईडी के सामने क्यों नहीं पेश हो रहीं हैं राबड़ी देवी?

1152
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के सामने फिर उपस्थित नहीं हुईं.चौथी बार ईडी के सम्मन को राबड़ी देवी ने नजरअंदाज किया.

ईडी रेलवे होटल आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव से पिछले सप्ताह घंटों पूछताछ कर चुकी है.सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर लालू और परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.सीबीआई का आरोप है कि लालू ने रेलमंत्री रहते राजद नेता प्रेमचन्द्र गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की कंपनी के जरिए पटना में अपने परिवार के नाम कीमती जमीन ट्रांसफर करवाई थी.बार-बार ईडी के सम्मन की उपेक्षा कर राबड़ी देवी द्वारा नजरअंदाज करने पर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY