संवाददाता.रांची.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण के लिए झारखण्ड के राँची के ओरमांझी प्रखण्ड के आराकेरम गांव का उदाहरण पूरे देश के सामने रखते हुए गांववालों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आराकेरम गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि झारखण्ड में जल संरक्षण एक जनांदोलन का रुप ले रहा है। राँची के आराकेरम गांव के लोगों ने पूरे देश के सामने मिसाल पेश की है।
मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के क्षेत्र में झारखण्ड के प्रयासों को राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल इसी गांव में नशामुक्त घोषित किये जाने पर गांव में चौपाल लगाकर उन्हें बधाई दी और उन्हें प्रेरित किया था।