चारा घोटाला मामले में पूर्व डीजीपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

1215
0
SHARE

संवाददाता.रांची.चारा घोटाले मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई कोर्ट की ओर से देवघर कोषागार से फर्जी तरीके से राशि निकासी मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर बिहार के पूर्व डीजीपी व निगरानी के पूर्व एडीजी डीपी ओझा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी की है।

गौरतलब है कि देवघर कोषागार मामले में फैसला सुनाये जाने के दौरान  डीपी ओझा को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट ने आरोपी बनाते हुए, उन्हें समन जारी किया था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए।इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

हालांकि इससे पहले की सुनवाई में ही ओझा को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था।कोर्ट में पेश नहीं होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने की चेतावनी दी गयी थी। इसके बावजूद कोर्ट में वह पेश नहीं हुए। फिर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

LEAVE A REPLY