सारेगामा,रंग पुरवईया में जलवा बिखेरने वाली वागीशा सम्मानित

2119
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.‘आओ बिहार गायन’ ऑडिशन प्रतियोगिता में सारेगामा रंग पुरवईया में अपनी गायिकी की जलवा बिखेरने वाली खगौल,पटना की वागीशा झा के फिल्म रामलीला के गीत…राम चाहे लीला, चाहे …गाये गीत से इस कार्यक्रम का शुरुआत हुआ है | इस बाद वागीशा ने अपने संगीत के गुरु सतेन्द्र संगीत एवं अमित सागर के साथ…तुम को देखा तो ख्याल आया …गा कर सब मनमोह लिया |

इस से पहले  दानापुर के तकियापर स्थित चौकी धानी मैरेग हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा अनामिका सिंह,संगीत गुरु एवं प्रतियोगिता के निर्णायक सतेन्द्र,अमित सागर, गायिका वागीशा,कार्यक्रम के निदेशक सूर्यप्रकाश ,श्रवण कुमार,आदर्श सिंह आदि ने संयुक्त रूप से पचदीप प्रज्ज्वलित कर किया | वागीशा को अंगवस्त्र से सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में भाजपा नेत्री अनामिका सिंह ने कहा कि अपनी गायिकी से बिहार का नाम रौशन करने वाली वागीशा के साथ-साथप्रतियोगिता में शामिल खास कर बेटियां भी आने वाले समय में अपने प्रदेश और देश का नाम करेगी ऐसा मेरा विश्वास है | कार्यक्रम के निदेशक सूर्यप्रकाश ने बताया कि मोडमार्ट मिडिया द्वारा आयोजित इस गायन प्रतियोगिता में शामिल 5 से 16  वर्ष के  करीब 100 से अधिक प्रतियोगी शामिल  हुए | इस का फ़ाइनल आगामी 12 नवम्बर 2017  को पटना में होगा | इस प्रतियोगिता में कुंदन राज,यश राज,तनीशा झा,तमन्ना सिंह,प्रवीण,संस्कार,संस्कृति आदि सहित प्रतियोगियों ने अपने गायकी से सबों को मनमोह कर बार-बार तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया | कार्यक्रम की उद्घोषिका थी सिमरन | इस मौके पर इडियन आइडल एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रिया लक्ष्मी,अभय सिंह,अमन शर्मा,संतोष कुमार,राकेश गुप्ता,मुकेश मिश्र,विकास कुमार,आदि उपस्थित थे |

 

LEAVE A REPLY