टीका उत्सव अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा

584
0
SHARE

संवाददाता.पटना.कोविड टीका उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (IGIMS) में भ्रमण किया एव वहां की जानकारी ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर पूरे देश मे 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण को गति देने हेतु टीका उत्सव कार्यक्रम बनाया जा रहा है | इसी क्रम में श्री प्रसाद मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों पर भ्रमण किया | इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (IGIMS) पहुँचने पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (IGIMS) के डायरेक्टर एन. आर विश्वास एव मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने स्वागत किया |

विधि व न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह सांसद, पटना साहिब श्री प्रसाद टीकाकरण में लगे डॉक्टर,नर्स ,स्वास्थ्यकर्मी का मनोबल बढ़ाया साथ ही वहां पर कोविड टीका लेने वाले लोगो से चर्चा कर वहां की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की |

श्री प्रसाद कोविड(वैक्सीन) टीका ले चुके लोगो से हालचाल जाना तथा टीका के सम्बंध में फ़ीडबेड (पुष्टि) लिया | श्री प्रसाद ने अपनी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से इस टीका उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर एवम स्वास्थ्यकर्मियों को आभार व्यक्त किया तथा सामान जनता को शुभकामनाएं प्रेषित की |  श्री प्रसाद ने उन सभी से आग्रह किया की वे अपने परिचित अन्य लोगो को भी टीका लेने हेतु प्रोत्साहित करें और कोरोना के विरुद्ध चल रही इस लड़ाई में योगदान दे |

श्री प्रसाद ने कहा की कोरोना के दूसरे लहर को समाप्त करने हेतु वैक्सीन के साथ साथ मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की आवश्यकता है | इस अभियान के अंतर्गत दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, पटना महानगर के बीजेपी जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार,मुन्ना पटेल,हिमांशु कुमार, रवि सिंह एव अमित कुमार डब्लू आदि लोग मौजूद थे |

 

LEAVE A REPLY