डुमरिया मठ पर विश्व हिन्दू परिषद की हुई बैठक

651
0
SHARE
Vishwa Hindu Parishad

संवाददाता.शेरघाटी.शेरघाटी विहिप जिला इकाई की बैठक डुमरिया प्रखण्ड के बरवाडीह ग्रान के मठ पर जिला उपाध्यक्ष पारितोष पंकज जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन जिला सहमंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने किया। इस बैठक में मुख्य वक्ता प्रान्त संगठन मंत्री चितरंजन ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन के महत्व, इसकी जरूरत पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने संगठन विस्तार और हिन्दू एकता जी जरूरत पर जोर डालते हुए कहा कि हमे एकजुट होकर अपने धार्मिक संस्कारों और धार्मिक आयोजनों को पुनः घर घर तक पहुचाने की आवश्यकता है।वहीं जिला उपाध्यक्ष पारितोष पंकज ने बजरंग दल निर्माण के तीन ध्येय “सेवा, सुरक्षा और संस्कार” के विषय में विस्तार से बताया और प्रखण्ड संयोजक के रूप में पंकज कुमार (सिद्धपुर), प्रखण्ड सह संयोजक के लिये राहुल कुमार सोनी (मंझौली), कुंदन कुमार (भंगिया) तथा प्रखण्ड साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख के लिए अमर पांडेय जी (बोदीबीघा) की घोषणा की।
जिला सह मंत्री धर्मेन्द्र कुमार ने संगठन विस्तार करने पर विशेष जोर दिया और आगन्तुक कार्यकर्ताओं धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। इस बैठक में डुमरिया प्रखण्ड सहमंत्री दिलीप सिंह, प्रखण्ड उपाध्यक्ष अमित कुमार विक्की, श्रीरामगंज प्रखण्ड सहसंयोजक विकाश कुमार, प्रकाश पाठक, आशीष, प्रिंस, गुड्डू, धर्मेन्द्र, अभय, पिंकू, रौशन, सुधीर, अमित, छोटू, सन्दीप, जयंत, मनीष, धरमघर, अनुज चंद्रवंशी, चंदन, रोहित कुमार चंद्रवंशी सहित 55 कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY