बाढ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए विराट व अनुष्का

1034
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के बाढ प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा  आगे आए हैं.

नेपाल और उत्तर बिहार में भारी बारिश  के कारण 12 जिले भारी बाढ़  की चपेट में हैं.बिहार के  सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण एवं समस्तीपुर जिले के 102 प्रखंडों के 901 पंचायतों की 38,47,531 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.वहीं असम में भी लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं हालात ऐसा है कि जरूरत के सामान भी इन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस  मुसीबत में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी , अभिनेत्री अनुष्का शर्मा  आगे आए हैं.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना महामारी के बीच बिहार और असम में लोग बाढ़ से भी जुझ रहे हैं. इस संकट की घड़ी से लोगों को निकालने के लिए मैं और अनुष्का प्रार्थना करते हैं और इसकी सहायता करने वाली संस्थाओं की हम मदद करेंगे.
बता दें कि बिहार में गंगा के अलावा लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, कमला बलान, अधवारा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोसी एवं करेह नदी के जलस्तर बढना जारी है. बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में, गंगा नदी भागलपुर में, अधवारा नदी सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और महानंदा नदी पूर्णिया में मंगलवार को खतरे के निशान से उपर है.

 

LEAVE A REPLY