VIP प्रत्याशी गीता कुमारी ने भरा पर्चा, मुकेश सहनी और रमई राम रहे मौजूद

695
0
SHARE
VIP candidate

संवाददाता.मुजफ्फरपुर. बोचहां विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी डॉ. गीता कुमारी ने VIP प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। इस मौके पर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री रमई राम और बैरिया, उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ बड़ी संख्या में वीआईपी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
   मौके पर मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां सीट जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि वीआईपी, सीएम नीतीश कुमार के साथ वे मजबूती से खड़ी है।  वर्ष 2020 में बोचहां सीट से वीआईपी के उम्मीदवार मुसाफिर पासवान जीते थे, इस नाते यह सीट उप चुनाव में भी एनडीए के तहत हमें मिलनी चाहिए थी। पर, हमारे सहयोगी दल से समझौता नहीं हो पाया। मुझे टारगेट करके हमारे घर में घुसने की कोशिश की गई है। इसका जवाब बोचहां की जनता जोरदार तरीके से देगी।
सहनी ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं अभिभावक रमई राम का अभिभावक के रूप में साथ मिला है। इसके बाद हम और मजबूत हुए हैं और हम यहां पर पूरे दम खम से लड़ेंगे और जीत हांसिल करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग लड़ते है हम पर राज करने के लिए, लेकिन हम लड़ते है अपने हक-अधिकार के लिए।

 

 

LEAVE A REPLY