मनाया गया विहिप का स्थापना दिवस

709
0
SHARE
VHP's foundation day

संवाददाता.पटना.पटना महानगर स्थित द्वारिका भाग के उत्तरी मंदिरी में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया।
बुधवार दिनांक 01.09.2021 को मनाए स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय जगन्नाथ शाही (केन्द्रीय प्राण्याशी) द्वारा बौद्धिक ज्ञान एवं विश्व हिंदू परिषद के वृतांत की जानकारी दी गईl साथ ही प्रांत सह संयोजिका मातृशक्ति डाक्टर शोभा रानी सिंह,पटना महानगर के सह मंत्री राजेश रौशन, भाग सहमंत्री संजय कुमार जी,नगर मातृशक्ति सह संयोजिका अंजली सिंह एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिका भाग के पालक अधिकारी अखिलेश कुमार सुमन जी ने कीl

LEAVE A REPLY