बक्सर में विहिप की बैठक

639
0
SHARE
VHP Buxar

संवाददाता.बक्सर,स्थानीय साधना कुंज चरित्रवन में विहिप जिला ईकाई बैठक हुई जिसमे दक्षिण बिहार के संगठन मंत्री चितरंजन जी द्वारा संगठन के विस्तार एवं सनातन धर्म की रक्षा विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मनोबल व उत्साह बढाया गया।इनके अलावा दक्षिण बिहार के सत्संग प्रमुख  कन्हैया पाठक जी के द्वारा संगठन को गांव-गांव तक विस्तार करने पर बल दिया गया इस बैठक मे गौरक्षा प्रमुख परमेश्वर पाडें,सिध्द नाथ मिस्र जी, चन्द्भुषण ओझा, संजय राय, विजय पाठक, उमाशंकर पांडे इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY