15वें उपराष्ट्रपति होंगे वेंकैया नायडु,विपक्षी उम्मीदवार गांधी को हराया

1073
0
SHARE

venkaiah-naidu_650x400_81458476932

नई दिल्ली.उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडु ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को भारी मतों से हरा दिया.वेंकैया को 516 वोट मिले जबकि गांधी को मात्र 244 वोट मिले.

भाजपा के वेंकैया नायडु देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में 10 अगस्त को शपथ लेंगे.भैरोसिंह शेखावत के बाद वेंकैया भाजपा के दूसरे उपराष्ट्रपति होंगें.वेंकैया 1978 में पहली बार कर्नाटक में विधायक बने थे.बाजपेयी-सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बने थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेंकैया को जीत की बधाई दी.

LEAVE A REPLY