वैदिक रीति से सदगुरू शोभा यात्रा

1406
0
SHARE

संवाददाता.पटना.मंगलवार को को प्रात: 6 बजे से 9 बजे दिन तक सदगुरू- मॉ का पूजन वेदिक रीति से हुई। इसके बाद सदगुरू की शोभा यात्रा शिव शक्ति काली मंदिर से प्रारंभ होकर आशीर्वचन मंच पर आसीन कराया गया ।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राम उपदेश सिंह “ विदेह “ थे । इनके साथ   नौ गुरू भाई ने भी मिलकर स्मारिका- कलेन्डर लोकार्पण किया । राम उपदेश सिंह ‘ विदेह ‘ ने सदगुरू के संबंध में कहा कि गुरू बिना मुक्ति नहीं मिलता । गुरू कल्याणकारी होता है । संध्या समय गुरूजी – माताजी की वंदना स्वागतगान के साथ शुरू हुआ । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य भुमिका  सुनिलकुमार सिग्हा के द्वारा किया गया । मनोज कुमार ने मंच संचालन किया।

LEAVE A REPLY