मुरौल में उन्नयन ने बांटे फलदार पौधे

1576
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.समूचे विश्व में व्याप्त पर्यावरण संकट का एकमात्र निदान पौधारोपण ही है । जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि एवं इसके फलस्वरूप जंगलों की अंधाधुंध कटाई के वजह से पूरा पर्यावरण चक्र असंतुलित हो गया है, जिसके वजह से  समय पर तथा पर्याप्त मात्रा में  वर्षा नहीं हो रही है । कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो रही है।मुरौल प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ईटहा मे “उन्नयन” के सौजन्य से पौधा वितरण कार्यक्रम में समूह उन्नयन के सदस्य आशुतोष कुमार ने उक्त बातें कही।

विद्यालय के बच्चों के बीच ढाई सौ(250) फलदार पौधे निःशुल्क वितरित किए गए एवं उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्नयन के सदस्य देवेंद्र  कुमार एवं राजेश कुमार ने भी बच्चों से कहा कि वे अपने जन्मदिन एवं परिवार के प्रमुख समारोहों की यादगारी में पौधे लगाने की नई परम्परा शुरू करें। फलदार पौधे पाकर बच्चे काफी खुश हुए एवं सबने पौधा रोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावे ग्रामीण अभिभावक आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY