केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री से कोरोना व ब्लैक फंगस को लेकर चर्चा की

608
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय न्याय व विधि,संचार और इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौधोगिकी मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने पटना दौरे के क्रम में रविवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से कोविड एवम ब्लैक फंगस के संबध में व्यापक चर्चा की | चर्चा में यह बात सामने आई कि कोविड मामलों में रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है और अब ये 96% के लगभग पहुँच गया है | जहाँ बिहार में कुल कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार थी, वह अब घट कर 18 हजार हो गयी है |

श्री प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को यह बताया कि उन्होंने स्वयं पटना के अस्पतालों का दौरा किया और उन्हें भी यह जानकारी मिली कि कोरोना के लिए कुल आरक्षित बेड की तुलना में मरीजों की सँख्या में भारी कमी आई है और ऑक्सीजन सप्लाई के दबाव मे भी कमी आई है|स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने श्री प्रसाद को बताया कि बिहार में अभी ब्लैक फंगस के 369 रोगी है और इनके लिए एमफोटेंरेसिन नामक दवा विभिन्न अस्पतालों को सप्लाई की जा रही है लेकिन केंद्र से इसकी आपूर्ति को और बढ़ाने की आवश्यकता है |

श्री प्रसाद ने मंगल पांडेय के इस आग्रह के बाद तुरन्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन एवं केंद्रीय राज्य रसायन एव उर्वरक मंत्री मंसुख मांडविया  से फोन पर बात-चीत की और विशेष रूप से आग्रह किया और ब्लैक फंगस के उपचार की दवा (इंजेक्शन) हेतु बिहार में दवा सप्लाई का कोटा अविलंब बढ़ाया जाये |

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को आश्वस्त किया कि अपने संसदीय क्षेत्र पटना साहिब के अतिरिक्त वे पूरे बिहार में दवा इत्यादि आपूर्ति हेतु केंद्र में सदैव प्रयासरत रहेंगे | श्री प्रसाद स्वयं अपने प्रयास से पटना के अस्पतालों और स्वास्थ्यकेंद्रों पर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कान्सट्रेटर पीपीई किट तथा सर्जिकल मास्क आदि की व्यवस्था कराई है और हजारों हजार की संख्या मे अस्पतालों में भर्ती मरीज के परिजन, रिक्शा चालक,मजदूर आदि को लॉकडाउन में भोजन भी कराया |

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा के तरफ से पूरे देश मे सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है | इसी क्रम में श्री प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के पोली गॉव,फतुहा विधानसभा एवम कुम्हरार विधानसभा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से भाग लिया | इस विशेष अवसर पर श्री प्रसाद के ओर से भोजन पैकेट,मास्क, सेनेटाइजर का वितरण सेवा बस्ती एवम जरूरतमंदों के बीच भाजपा कार्यकताओं के द्वारा किया गया | श्री प्रसाद ने विश्वास दिलाया कि वे भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के साथ सभी परिस्थितियों में साथ खड़ा रहेगा और उन्हें पूरा सहयोग देगा |

 

LEAVE A REPLY