चौहरमल महोत्सव में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री पारस

589
0
SHARE
Chauharmal Festival

संवाददाता.पटना.राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस शनिवार को घोसवारी थानान्‍तर्गत चाराडीह स्थित वीर शेरोमनी बाबा चौहरमल महोत्‍सव समारोह में शामिल हुए।
श्री पारस ने सड़क मार्ग होते हुए भाया कुम्‍हरार बख्तियारपुर रानीसराय सबनीमा बाढ़ काजीचक होते हुए मोकामा होते हुए चाराडीह के कार्यक्रम में भाग लिया। पटना से मोकामा जाने के क्रम में रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा पटना से मोकामा के बीच सभी चौक पर केन्‍द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को भव्‍य स्‍वागत किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि लोजपा के संस्थापक पद्मभूषण स्‍व0 रामविलास पासवान अपने जीवन काल में हर वर्ष बाबा चौहरमल महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेते थे। शिरोमणि बाबा चौहरमल स्थल चाराडीह के विकास के लिए स्‍व0 रामविलास पासवान अथक प्रयास से चाराडीह का विकास हुआ।
श्री पारस के साथ पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष व सांसद प्रिंस राज अनुसूचित जाति/जनजाति के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कृष्‍ण राज दलित सेना के प्रदेश अध्‍यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, युवा प्रदेश अध्‍यक्ष उपेन्‍द्र यादव के अलावे दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्‍याम कुमार दाहा प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह राजेन्‍द्र विश्‍वकर्मा तथा पार्टी के वरिष्‍ठ नेतागण साथ हुए।

LEAVE A REPLY