केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

629
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उनकी पत्नी नीता चौबे ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि टीका सुरक्षा कवच है।

कोरोना महामारी से जंग में सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करता है।उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया कि स्वयं व अपने प्रियजनों को इस महामारी से बचाने के लिए टीका अवश्य लगावाएं। दूसरों को भी प्रेरित करें। टीका लगवाने के बाद भी नियमित रूप से मास्क पहनें। 2 गज की दूरी का ख्याल रखें व हाथों की निरंतर सफाई करते रहें। याद रखें, दवाई भी और कड़ाई भी।

LEAVE A REPLY