केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने किया आरटीपीसीआर का लोकार्पण

633
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आईसीएमआर के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं जिलों में लगे आरटी पीसीआर मशीनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे बिहार में आरटी पीसीआर से टेस्टिंग की क्षमता बढ़ेगी।

श्री चौबे ने कहा कि विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री केयर फंड से आरटी पीसीआर मशीन की व्यवस्था की गई है। 75 फ़ीसदी से अधिक आरटी पीसीआर से टेस्टिंग हो इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बिहार देश का पहला राज्य है, जहां दो कोबास मशीन उपलब्ध कराया गया। बिहार में तेजी से टेस्टिंग हो रहा है। दूसरी लहर में बिहार में बेहतर प्रबंधन का कार्य किया। टेस्टिंग में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से टेस्टिंग एवं अन्य क्षेत्रों में हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि बिहार में आरटी पीसीआर से टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी के लिए आईसीएमआर का जो प्रयास है। अत्यंत सराहनीय है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों जिला अस्पतालों में  आरटीपीसीआर मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है। कोविड को रोकने का एकमात्र आदर्श वाक्य टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट व टीकाकरण है।  इस संकट काल में राष्ट्र की सहायता के लिए आईसीएमआर द्वारा किए जा रहे विशाल कार्य की सराहना हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने लैब टेक्नीशियन एवं डॉक्टरों को बधाई दी।   आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि बिहार ने कोविड रोग के प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम रहा है।टेस्टिंग क्षमता में लगातार बढ़ोतरी हुई है। भविष्य में कोविड मामलों के ऐसे किसी भी उछाल के लिए तैयारियों के लिए लैब नेटवर्क को मजबूत बनाया जा रहा है।  बिहार में 67 लैब है।

फेज एक में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस पटना, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया,  दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आईजीआईएमएस पटना, जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मधेपुरा, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना, राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पटना, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में इंस्टाल किया गया। फेस 2 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पटना, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बक्सर, वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल नालंदा, डिस्टिक हॉस्पिटल कैमूर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल गोपालगंज, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बांका, पीएम केयर्स फंड से डिस्टिक हॉस्पिटल मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मोतिहारी एवं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पूर्णिया आरटी पीसीआर मशीन उपलब्ध कराया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY