शनिवार को पटना में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे

935
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे एकदिवसीय बिहार यात्रा पर शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे पटना में भारतीय डाइबेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित न्यूट्री उत्सव का उद्घाटन होटल क्लार्क इन, पी एंड एम मॉल,पाटलिपुत्र कॉलोनी में प्रातः 11 बजे करेंगे।

इसके पश्चात  आर एम आर आई ,पटना के कार्यक्रम में अत्याधुनिक टी बी बस का उद्घाटन कदमकुआं में 12:30 बजे करेंगे। राष्ट्रीय क्षय रोग प्रसार सर्वेक्षण के तहत बिहार राज्य के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश दो बसों से सर्वेक्षण किया जाएगा। इन बसों में डिजिटल एक्सरे ,बलगम जीन एक्सपर्ट, जीपीएस,इंटरनेट, सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस,एल सी डी टीवी,एसी सिस्टम, वाटर टैंक,फ्रीज़, कंप्यूटर सिस्टम, डॉक्टर चैम्बर,सीसीटीव कैमरा,पावर बैक अप जेनेरेटर आदि सुविधाओं के साथ 23 सदस्यों का चिकित्सको तथा अन्य तकनीकी एक्सपर्ट्स का टीम उपस्थित रहेगा।

श्री चौबे ने बताया कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत करने के अभियान के तहत बिहार को टीबी मुक्त करने के प्रयास में यह अभियान बड़ी भूमिका निभाएगा। बिहार से टीबी जैसी महामारी के खात्मे के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बहुत ज्यादा गंभीर है जिसके लिए हम यहां केन्द्र सरकार की ओर से सभी सुविधाएं विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करा रहे हैं।श्री चौबे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY