पांच दिवसीय बिहार यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

1032
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को पांच दिवसीय बिहार यात्रा पर पटना पहुंचेंगे।  इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे बुधवार की  सुबह 10.30 पटना पहुचेंगे। इसके उपरांत वे अपने संसदीय क्षेत्र दिनारा विधानसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। दिनारा  प्रखंड मुख्यालय पर विधानसभा जनता दरबार कार्यक्रम में भाग लेंगे। जनता की समस्याओं को सुनेंगे । इस मौके पर सभी विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बक्सर सदर अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे 20 फरवरी को टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल द्वारा जांच टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी सुविधा का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के विशेष प्रयास से टेलीमेडिसिन एवं ओपीडी की सुविधा का शुभारंभ हो रहा है। श्री चौबे 23 फरवरी को दिल्ली लौटेंगे।

LEAVE A REPLY