U-19 वर्ल्डकप क्रिकेट का भारत बना चैंपियन

1200
0
SHARE

नई दिल्ली.अंडर 19 वर्ल्डकप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। मनजोत कालरा ने 101 गेंदों में शानदार शतक बनाया। मनजोत दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलया के दिए 217 रन के लक्ष्य को 39वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

इस जीत पर पूरे देश से भारतीय अंडर 19 टीम को बधाइयां दी जा रही हैं। बधाई देने में बॉलीवुड के महानायक ने तत्काल ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि भारत अकेला ऐसा देश है, जिसके पास यह ट्रॉफी 4 बार आई है। शाहरुख खान ने भी तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा, यंग भारत के लिए यह गर्व का विषय है। छोटों को बधाई.. ईश्वर करे आप दुनिया पर जीत हासिल करते रहें।  रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर वीडियो संदेश देकर भारतीय टीम की सराहना की है।

LEAVE A REPLY