शुरू हुआ पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

322
0
SHARE
training program

संवाददाता.हाजीपुर.जिला परिषद सभागार (वैशाली) में सरपंच, उप सरपंच, न्याय मित्र और कचहरी सचिव का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें पंचायतों की भूमिका एवं पंचायतों के लिए उपयुक्त संसाधन और पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य एवं दायित्व की विस्तृत चर्चा की गई।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सुरेश चंद्र श्रीवास्तव(जिला एवं सत्र न्यायाधीश से.नि.), रघुवंश कुमार सिन्हा (परामर्शी, पंचायती राज विभाग,BAS, से.नि.), विनोद कुमार सिंह (ADM वैशाली), राजकुमार पासवान( नोडल पदाधिकारी, DPRC), कुमार सानू( DPRC पदाधिकारी), कुमार गौरव DCLR (हाजीपुर) एवं अमोद कुमार निराला,अध्यक्ष पंच-सरपंच संघ बिहार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात राजकुमार पासवान( नोडल पदाधिकारी DPRC) के द्वारा प्रार्थना कराई गई।
ADM के द्वारा शुरुआती संबोधन किया गया तथा आगंतुकों और प्रतिभागियो का स्वागत किया गया। रघुवंश कुमार सिन्हा के द्वारा पंचायत राज अधिनियम एवं सरपंच, उप-सरपंच के अधिकार, कर्तव्य की विस्तृत जानकारी दी गई। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम कचहरी के लिए पंचायत राज अधिनियम ,2006 में दिए गए कानूनी अधिकार की विस्तारपूर्वक चर्चा की। DPRC पदाधिकारी कुमार सानू के द्वारा कार्य एवं दायित्व की विस्तृत चर्चा की गई। वही, प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने पदाधिकारी,प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया तथा नियमानुसार प्रशिक्षण लेने हेतु सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, कर्मियो का आव्हान किया।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षकों से प्रश्न भी खूब किया गया और अपनी जागरूकता, ज्ञान को बढ़ाने का प्रयास किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक जिला परिषद सभागार में अलग अलग बैचों में चलेगा। आज के प्रथम बैच के प्रशिक्षण में देसरी और पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र और कचहरी सचिव ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY