संघ प्रमुख मोहन भागवत का दो दिवसीय बिहार दौरा

1267
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.रा.स्वं.से.संघ के प्रमुख मोहन भागवत 4 अक्तूबर को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आऐंगें.4 और 5 को श्री भागवत आरा शहर में रहेंगे.आरा के चंदवा में हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन सह यज्ञ में शामिल होंगें.

श्री भागवत 4 अक्तूबर को पटना पहुंचेगें और सड़क मार्ग से आरा के लिए रवाना होंगे.4 को रात्रि विश्राम आरा में ही करेंगे.5 को आरा के चंदवा में ही आर एस एस के आरा कार्यालय का आधारशिला रखेंगे.

मालूम हो कि रामानुजाचार्य के 1000 वीं जयंती के अवसर पर आरा में ज्ञान यज्ञ सह अंतराष्ट्रीय धर्म साधु-संतों का समागम हो रहा है.

LEAVE A REPLY