राजधानी एक्सप्रेस में शराबी टीटीई ने किया उत्पात

1138
0
SHARE

सुधीर मधुकर.पटना.दिल्ली से पटना आ रही वीवीआई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में ट्रेन में ड्यूटी में कार्यरत टीटीआई हरियाणा निवासी राजीव सिंह शराब पीकर ट्रेन के गार्ड के साथ गाली-गलौज की|     इससे परेशान हो कर इस ट्रेन के गार्ड यू एस चौधरी ने दानापुर रेलवे कंट्रोल को इसी सूचना दी |

इसकी सूचना पर दानापुर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन रुकने के बाद टीटीआई को जीआरपी पुलिस कब्जे में ले कर, शराब पीने की पुष्टि के लिए जांच में भेज दिया गया है |दानापुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी | इस के कारण दिल्ली-गौहाटी राजधानी ट्रेन दानापुर में सुबह 4 बज कर 8 मिनट से 4 बज कर 25 मिनट तक स्टेशन में रुकी रही |

जीआरपी पुलिस ने बताया कि जब टीटीआई को शराब पीने का टेस्ट कराने ले गया तो पुलिस और डाक्टर के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करने लगा | उसका खून निकाल कर जाँच में भेजा गया है | दानापुर जीआरपी के इंस्पेक्टर अजय कान्त चंदा ने बताया कि शराब पीने की पुष्टि की जांच का रिपोर्ट आने पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी |

 

LEAVE A REPLY