इंदिरा गॉधी की पुण्य तिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

812
0
SHARE
Tributes to Indira Gandhi

संवाददाता.पटना.   भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गॉधी की पुण्य तिथि के अवसर पर पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गॉधी इन्स्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में स्थित इंदिरा गॉधी की प्रतिमा प्रांगण में राजकीय पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व0 इंदिरा गॉधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, विधान पार्षद सीपी सिन्हा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व0 इंदिरा गॉधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY