खिलाड़ी व खेलप्रेमी प्रकाश सिन्हा को दी गयी श्रद्धांजलि

864
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. खिलाड़ी ,खेलप्रेमी एवं रेलवे लोको रिक्रियेशन क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा के आकस्मिक निधन पर खिलाडियों,खेलप्रेमियों, रेलकर्मियों, शिक्षाविदों,पत्रकारों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने संयुक्त रूप से शोक सभा आयोजित कर दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है |

रेलवे लोको रिक्रियेशन क्लब,लोको कॉलोनी में आयोजित शोक सभा में कल्ब के सदस्य अमरेंद्र कुमार सिन्हा, विश्वनाथ  प्रसाद, के.के. कमल, नीरज कुमार, राजन कुमार, तनु, मनु, सुदीप कुमार, बिनोद उपाध्याय आदि अपने -अपने शोक सन्देश में कहा कि स्व.श्री सिन्हा के रूप में हमने अपना आदर्श ,मृदुभाषी और कर्तव्यपरायण अभिभावक खो दिया है |

इस क्लब के साथ साथ,ट्रैक क्लब की ओर से  आयोजित ,राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भागीदारी निभाते र्शे हैं । उहोंने खास कर खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ खिलाडियों को प्रोत्साहित करने में खास कर  शारीरिक और आर्थिक रूप से खगौल और आसपास के क्षेत्रों में जो बहुमूल्य योगदान किया गया है ,उसे भुलाया नहीं जा सकता है | हम सभी भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मृत आत्मा को शांति और उस के परिजनों को इस दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें |

LEAVE A REPLY