पुण्य तिथि पर पं.शीलभद्र याजी जी को दी गई श्रद्धांजलि

924
0
SHARE

संवाददाता.बख्तियारपुर.गुरूवार को प्रातः 11 बजे प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद, किसान नेता, देश-रत्न परम पुज्य पं. शीलभद्र याजी जी की 25वीं पुण्य तिथि बख्तियारपुर स्थित उनके समाधी स्थल पर मनाई गई।

इस पावण अवसर पर अच्युतानन्द याजी, रामानन्द सिंह, सागर प्र0 सिंह,शैलेन्द्र कुमार, जनार्दन शर्मा, श्यामानंद याजी समेत सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों ने स्वर्गीय याजी जी के समाधी तथा उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत पैदल मार्च निकाली गई जो सिढ़ी घाट स्थ्ति समाधी स्थल से होते हुए प्राथमिक स्वास्थ उपचार केंद्र, बख्तियारपुर में नवनिर्मित उनके प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित की गई। उनके द्वारा स्वतंत्रता के लड़ाई में दिए गए योगदान को सभी ने याद किया।

LEAVE A REPLY