बालकेश्वरी याजी को दी गई श्रद्धांजलि

904
0
SHARE

संवाददाता.बख्तियारपुर.महान स्वतंत्रता सेनानी स्व0 शील भद्र याजी जी की धर्मपत्नी स्व0 बालकेश्वरी याजी जी की 112वीं जन्म दिवस सिढ़ी घाट, बख्तियारपुर स्थित पं0 शील भद्र याजी मेमोरियल में उनके समाधि स्थल पर गुरूवार को मनाई गयी।

इस पुनीत अवसर पर अच्युतानंद याजी, जनार्दन शर्मा, रामानंद  सिंह, शैलेन्द्र कुमार, दयानंद शर्मा,  श्यामकिशोर प्रसाद, श्यामानंद  याजी, डॉ0 शिवकिशोर समेत सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY