फिर सामने आया शत्रु का बगावती तेवर

1102
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पटना विवि में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर बगावती तेवर अपनाते हुए कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.

एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं जो भी कहता हूं-पार्टी हित में,देश हित में और सरकार हित में कहता हूं.लेकिन मुझे गलत दृष्टि से देखा जाता है.मुझे पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है.पार्टी में इंटरनल डेमोक्रेसी होना चाहिए.

पूछे जाने पर शत्रुजी ने कहा कि यशवंत सिन्हा कुछ कहते हैं,अरूण शौरी कुछ कहते हैं तो ऐसे विद्वानों की बातों का समर्थन करता हूं तो गलत क्या है?मेरी अच्छी छवि के बावजूद मंत्री इसलिए नहीं बनाया गया क्योंकि मैंने आडवाणी जी का साथ दिया.अगर ऐसी बातें हैं तो कोई बात नहीं.

LEAVE A REPLY