राजकुमारों को नहीं दिखती महाराष्ट्र और राजस्थान की स्थिति- सुशील मोदी

617
0
SHARE

संवाददाता.पटना.पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील मोदी ने कहा कि  कांग्रेस -राजद के राजकुमारों को पीडित मानवता की सेवा में लगी एनडीए सरकार और कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम नहीं दिखते।वे महाराष्ट्र की महावसूली सरकार की नाकामी से बनी विस्फोटक स्थिति और राजस्थान के अस्पताल से कोरोना टीके की 320 खुराक की चोरी पर चुप्पी साधते हैं।

श्री मोदी ने कहा कि  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्र और बिहार की सरकार ने जांच, टीकाकरण और इलाज के हर स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है।रेमडेसिविर इंजेक्शन का दाम कम, उत्पादन दोगुना और निर्यात पर रोक के लिए केंद्र सरकार ने तीन बडे फैसले किये।बिहार में टीकाकरण की रफ्तार बढायी गई। बुधवार को एक लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा। पटना के 14 निजी अस्पतालो में इलाज शुरू हुआ। इस कठिन समय में अपने संयम, प्रबंधन, सेवा और जीवन बचाने के लिए जान लगाने के संकल्प से हम दूसरी लहर पर भी विजय पाएँगे।

 

LEAVE A REPLY