बुरे फंसे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

982
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर रस्मअदायगी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मंहगी पड़ गई।सवाल उठने लगा कि तेजस्वी राज्य के पहले मुख्यमंत्री को नहीं पहचानते। उन्होंने श्रीबाबू के स्थान पर अनुग्रहबाबू को प्रथम मुख्यमंत्री बता दिया।गलत फोटो लगाकर तेजस्वी सवालों के घेरे में फंस गए।

उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से श्रीकृष्ण सिंह को नमन करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की गई। लेकिन वह तस्वीर ‘बिहार केसरी’ श्रीकृष्ण सिंह की नहीं, बल्कि उनके समकालीन एक और बड़े राजनेता अनुग्रह नारायण सिंह की थी। अनुग्रह नारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह की ही सरकार में बिहार के पहले वित्त मंत्री बने थे।

तेजस्वी के इस पोस्ट ने उनके विरोधियों को व्यंग करने का मौका भी दे दिया। नेता प्रतिपक्ष के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह पोस्ट 31 जनवरी की सुबह 11:10 बजे किया गया। इसके बाद उनके कई फॉलोवर्स ने भी कमेंट कर इस गलती की ओर ध्यान दिलाया। भाजपा और जदयू नेताओं ने तेजस्वी के इस ज्ञान पर चुटकी भी ली।

LEAVE A REPLY