लालकिले की घटना बहुत ही निंदनीय- मुख्यमंत्री

1124
0
SHARE

संवाददाता.पटना.लालकिले पर उपद्रवियों द्वारा झंडा फहराए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है। सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन अपनी बात रखने का यह मतलब नहीं है कि आप ऐसी बात करें जो देश के हित में नहीं है। लालकिले पर जो भी हुआ उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार में आज विपक्षियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग मानव श्रृंखला को मानने तो लगे। मानव श्रृंखला बनाने तो लगे। मानव श्रृंखला की शुरुआत हमलोगों ने की थी। सबसे पहले वर्ष 2017 में शराबबंदी के लिए मानव श्रृंखला बनायी गयी थी, उसके बाद दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी गयी और पिछले वर्ष 19 जनवरी, 2020 को जल-जीवन-हरियाली के पक्ष में बहुत बड़ी मानव श्रृंखला बनी। सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, हमको इस पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सबको सचेत रहना चाहिए। आपदा प्रबंधन विभाग को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है।

 

 

LEAVE A REPLY